हाथरस-27 अप्रैल। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसै में बीती रात्रि को नींद में एक व्यक्ति की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई और युवक की मौत से परिवार में भारी कोहराम मच गया है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी।?
बताया जाता है कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बरसै निवासी करीब 40 वर्षीय युवक भरत सिंह कुशवाहा पुत्र भीमसेन कुशवाहा मजदूरी आदि करके अपना भरण पोषण करता था और उसने शादी भी नहीं की थी तथा बीती रात्रि को वह रोजाना की तरह गर्मी के कारण अपने घर की छत पर सो रहा था और सोते समय अचानक नींद में ही वह उठा और अचानक छत से नीचे गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर से परिजनों एवं पूरे मौहल्ले में भारी हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई तथा घायल भरत सिंह को तत्काल परिजनों द्वारा उपचार हेतु पहले एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया। वहीं उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
नींद में छत से गिरा युवक की मौतःकोहराम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email