Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निर्माणाधीन हाईवे पर अवरोधक से टकराई स्कूटीः 1की मौतः 1 घायल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-30 नबम्बर। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में निर्माणाधीन मथुरा बरेली नेशनल हाईवे पर बीती रात्रि को अवरोधक से टकराकर स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दोनों सिकंद्राराऊ से हाथरस आ रहे थे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
बताया जाता है शहर के मेंडू गेट पुलिस चैकी के निकट निवासी करीब 35 वर्षीय अजय गुप्ता उर्फ कलुआ पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता और गोविंद निवासी गांव भोजपुर थाना हाथरस गेट स्कूटी से सिकंद्राराऊ से हाथरस की ओर आ रहे थे। अजय गुप्ता दिल्ली से माल लाकर दुकानदारों को बेचने का काम करता था और वह इसी काम से सिकंद्राराऊ गया था। जब यह दोनों निर्माणाधीन मथुरा बरेली नेशनल हाईवे से स्कूटी से वापस आ रहे थे तो रात्रि में गांव भोपतपुर के निकट स्कूटी रोड अवरोधक से टकरा गई।
बताया जाता है उक्त नेशनल हाईवे अभी निर्माणाधीन है। इस पर जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं। उक्त दोनों की स्कूटी के अवरोधक से टकराने के बाद यह दोनों नीचे गिर गए। गोविंद ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए वह तो बच गया लेकिन अजय के गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पर अजय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अजय की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वह अभी अविवाहित था।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर