सासनी-29 मई। कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊतरा में नाली के विवाद को लेकर आज दो पक्षों में भिड़ंत हो गई और दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज और फिर मारपीट हो गई। जिससे वहां हंगामा हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊतरा में जब सरकारी नाली का निर्माण चल रहा था तो एक पक्ष ने मिस्त्री से कह दिया कि वह उसकी तरफ भी निर्माण कर दे। इसी बात को लेकर वहां दो पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई। आरोप है कि एक पक्ष का युवक दूसरे पक्ष पर इसी दौरान ईंट लेकर हमलावर हो गया। युवक को जब कुछ लोगों ने रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई और जमकर लात घूसें चले। कुछ लोगों ने बीच बचाव का भी प्रयास किया। उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
उक्त मामले को लेकर एक पक्ष की आरामश्री पत्नी रक्षपाल सिंह निवासी ऊतरा ने कोतवाली में तहरीर दी है और कार्यवाही की मांग की है। उसने यह भी कहा है कि यदि पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीटःहंगामा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email