Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 8:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नारी का करना सम्मान, तभी बनेगा देश महान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण और संवाद, परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाए जा रहे आठ दिवसीय महिला सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल द्वारा थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल सासनी जनपद हाथरस में यूनिसेफ की टीम के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोमवार को चलाए गये अभियान में इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक एवं प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ श्रीमती सुनीता मिश्रा आदि पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण तथा यूनिसेफ टीम के पदाधिकारीगण तथा सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उपस्थित छात्राओं और बालिकाओं एवं स्कूल स्टॉफ को मिशन शक्ति एन्टी रोमियो महिला बीट एवं ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिलाओ बालिकाओ के साथ घटित अपराधो से बचाव के उपाय के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही महिलाओंध्बालिकाओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐध्एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा साइबर अपराध आदि के बारे में जागरूक किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर