सिकन्द्राराऊ-29 जुलाई। कोतवाली क्षेत्र के गांव महामई में गत 23 जुलाई को नामजदों ने घर में घुसकर मां बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता के पति ने कोतवाली में पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
गांव महामई निवासी मनवीर पुत्र राजवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 23 जुलाई की सुबह सात बजे करीब गांव के ही आमोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश, विपिन पुत्र श्यामलाल, शिवम, टिंकू पुत्रगण आमोद कुमार , नरेंद्र पुत्र रोशन सिंह एकराय होकर घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए पीड़ित की पुत्री नीलम को पीटने लगे । पुत्री द्वारा शोरगुल करने पर बचाने आई उसकी मां उर्मिला को आरोपियों ने लाठी डंडों एवं सरिया से प्रहार कर दिया । जिससे वह लहूलुहान हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । घायल उर्मिला को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है ।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
नामजदों ने घर में घुसकर मां बेटी को पीटाःघायल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email