सासनी-20 अगस्त। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर पूरा देश आहत है। देशभर के सभी चिकित्सक और चिकित्सा संबधित फार्मासिस्ट आदि विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अस्पताल की सुविधाएं भी बंद हैं। घटना का विरोध गांव नगला फतेला में देखने को मिला यहां ग्रामीणों ने भी विरोध प्रदर्शन कर कैंडल मार्च कर मृतक जूनियर डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वह सिर्फ एक महिला डॉक्टर नहीं थी, वह एक बेटी और बहन भी थी बेटियों और बहनों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में गांव के दलवीर सिंह कुशवाह के पुत्र डॉ. मनीष कुशवाह एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र है। ग्रामीणों ने मनीष के नेतृत्व में घटना की घोर निंदा करते हुए सरकार कर विरोध जताया और कैंडल मार्च किया।डॉ. मनीष कुशवाहा ने कहा कि कोलकाता में हुई शर्मनाक घटना की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए और दोषियों को कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए। डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु सरकार को सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए। सरकार को होने वाली इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।रैली में डॉ. अमित कुशवाह (बापू ब्लॉक बैंक अलीगढ), विकास कुशवाह (माँ कैला देवी पैथोलॉजी समामई), ग्राम प्राधान देवेन्द्र सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान योगेश कुंशवाह, पूरन सिंह, वीरपाल सिंह, डोरीलाल कुशवाहा, मन्जू कुशवाहा, पूनम कुशवाहा, चंचल कुशवाहा, ममतेश कुशवाहा, आशा सुनीता कुशवाहा, जीएनएम नीलेश कुशवाहा, जीएनएम आरती कुशवाहा, जीएनएम योगेश कुशवाहा, रश्मि कुशवाहा जीएनएम, एएनएम अंजली कुशवाहा, डी फार्मा दिलीप कुशवाहा, बीएमएलटी सुमित कुशवाहा, जीएनएम लोकेश कुशवाहा, डीफार्मा किशन पाल सिंह, डीफार्मा जीतू कुशवाह, बीएससी नर्सिंग हेमन्त कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, भुवनेश, गौरव, हाकिम, प्रदीप, नीरज, प्रेमपाल, प्रदीप, राहुल, शिवम एवं आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
नगला फतेला में कोलकाता की घटना से ग्रामीणों में रोष किया कैंडल मार्च
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email