सिकंदराराऊ – कस्बा में नगर पालिका परिषद के गेट पर नगर पालिका की दुकानों में खुलेआम चिकिन फ्राई की बिक्री की जा रही है । जिससे लोगो में रोष व्याप्त है । बतादे कि नगर पालिका परिषद के गेट पर ही नगर पालिका की दुकानों में बेखौफ होकर चिकिन फ्राई बेचा जा रहा है । जिससे नगर पालिका में आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । योगी सरकार की सख्ती के बाद भी कस्बा में मीट की दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। दुकान संचालन के लिए खाद्य विभाग की अनुमति है और न नगर पालिका की एनओसी। बाबजूद इसके नगर पालिका के गेट पर नगर पालिका की दुकानों में खुलेआम मुर्गा फ्राई बेचा जा रहा है । इस ओर ना ही नगर पालिका प्रशासन का ध्यान केंद्रित हो रहा है और ना ही नगर पालिका में आने वाले अधिकारियों का । जिससे अवैध रूप से मीट की बिक्री करने वालो के हौसले बुलंद है । आखिर कौन करेगा इन मीट विक्रेताओं पर कार्रवाई । लोगो ने नगर पालिका की दुकानों में बेचे जा रहे मुर्गा फ्राई की दुकानें बंद कराए जाने एवं कार्रवाई की मांग की है ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
नगर पालिका के गेट पर अवैध रूप से बिक रहा मुर्गा फ्राई ,रोष
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email