सासनी नगर पंचायत की दुकानो की नीलामी दिनांक ग्यारह जुलाई को होनी थी जो किसी कारणवश रूक गई। अब नीलामी दिनांक चैबीस सितंबर दिन मंगलवार को होनी है। इसके लिए बोली बोलने वालों का पुनः रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। जिसका विरोध करते हुए सभासदों ने ईओ को एक ज्ञान सौंपा है।
सोमवार को सौंपे ज्ञापन में सभासदों ने कहा है कि नगर पंचायत की साफ सुथरी छवि बनी रहे इसके लिए पुनः रजिस्ट्रेशन कराना अति आवश्यक है। जिससे अधिक से अधिक लोग इकट् ठे हों और अधिक से अधिक बोली लगाई जाए। सभासदों ने ज्ञापन में कहा है कि जब तक पुनः रजिस्ट्रेशन नहीं कराए जाते हैं तब तक नीलामी प्रक्रि का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। ज्ञापन में कहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की सांठ गांठ से इस नीलामी को पूर्ण किया जा रहा है, जो गलत है। ज्ञापन देने वालों में दुलारी देवी, माया देवी, अंकुश, नीता गुप्ता, अनलि कुमार, भानू सिंह जादौन, अर्जुन कुमार, विक्रांत, मंजू शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
नगर पंचायत दुकानों की नीलामी के लिए कराए फिर से रजिस्ट्रेशन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email