श्रीराधा रानी के बाल स्वरूपों ने श्रद्धालुओं को किया मंत्र मुग्ध
सिकंद्राराऊ-11 सितम्बर। कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आज पूरे भक्ति भाव के साथ राधाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया गया। रिमझिम हुई बरसात के मध्य मंदिरों पर हुई सजावट अपनी ओर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थी। मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। घरों में श्रद्धालुओं ने अपने नन्हें मुन्नें बच्चों को श्रीराधा रानी के रूप में सजाया।
श्रद्धालुओ ने आस्था के साथ उपवास कर श्रीराधा रानी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। घरों में श्रद्धालुओं ने नन्हें मुन्ने श्रीराधा रानी के बाल स्वरूपों को सजाया। श्रीराधा रानी के बाल स्वरूप लोगों को मंत्र मुग्ध करते नजर आए। भक्तिमय गीतों की धुन पर भक्त थिरकते रहे। कई स्थानों पर भजन, कीर्तनों का आयोजन किया गया। घर व मंदिरों में सुबह से पूजा अर्चना का दौर दिन भर जारी रहा। मंदिरों पर भव्यता के साथ सजावट की गई । रंग बिरंगी विद्युत झालरे लोगांे को आकर्षित कर रही थी। शाम ढलते ही मंदिरों में दर्शन करने को भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। श्रीराधा रानी के जयघोषों से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया।