सादाबाद-24 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र के गाँव नगला चहत्तर (विसावर) में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे प्रमुख समाजसेवी डॉ.अविन शर्मा ने व्यास जी महाराज श्री दाऊनन्दन शास्त्री को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
भागवत कथा के आयोजकों एवं ग्रामवासियों द्धारा डॉ.अविन शर्मा का भी फूल मालाओं से लादकर एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं स्वागत एवं सम्मान के लिए प्रमुख समाजसेवी डॉ.अविन शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ.अविन शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का अनुसरण करने से हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी को धार्मिक कार्य कराने चाहिए। धार्मिक कार्य कराने से ही हमारे परिवार में सुख शान्ति बनी रहती है। इसलिए जो व्यक्ति धर्म के रास्ते पर चलता है उसकी हमेशा जय जयकार होती है। इस मौके पर ब्रजमोहन गौतम, प्रमोद गौतम, दीपू गौतम, टीटू गौतम, बनवारीलाल गौतम, त्रिलोकी गौतम, बबलू गौतम, बच्चू गौतम, अनिल गौतम, तपन गौतम, माधव गौतम एवं तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
धर्म के रास्ते पर चलने वालों की होती है जय जयकार-डा.अविन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email