गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी निवासी गंदे जलभराव के कारण नरकीय जिदगी जी रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने कई आंदोलन किए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे लेकर महिलाओं ने समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में धरना देकर डीएम से अपनी शिकायत की।
शनिवार को न्यू बिजलीघर की महिलाएं एकत्र होकर तहसील पहंुच गई, और शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब डीएम आशीष कुमार को हुई तो उन्होंने महिलाओं को उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं डीएम के साथ मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी न्यू बिजलीघर कालोनी निवासियों की समस्याओं को सुना और समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। तब महिलाओं ने धरना समाप्त किया। बता दें कि महिलाओं ने पूर्व में चेतावनी दी है कि उनकी समस्या का समयवद्धता के रहते समाधान नहीं हुआ तो वह फिर से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। धरने पर बैठने वालों में तबस्सुम, तस्लीम,राजवीर, विमल, आकाश, गोपाल, सुनीता, गौरी, नमेद, पुष्पा, चंद्रवती, सुंदरलाल, सुनीता, सुनील, डौली आदि मौजूद थे। वहीं तहसील दिवस में पायनीयर समाचार पत्र के राजेश त्रगुनायत ने डीएम से शिकायत की कि सभी पत्रकार तहसील दिवस के दौरान खडे रहते हैं उन्हें बैठने के लिए स्थान नहीं दिया जाता। राजेश त्रगुनायत ने डीएम स पत्रकारों छायाकारों को समाधान दिवस में बैठने के लिए स्थान देने की मांग की।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm