हाथरस- 9 सितम्बर । कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाईकिल बरामद की है। पकड़े गये शातिरों में अरशद पुत्र मुकीम बेग कोतवाली सदर का हिस्ट्रीशीटर है।।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए डाकघर वाली सड़क जो फ्लाईओवर के ठीक बराबर के पास से 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाईकिल पैशन प्रो. नं. यूपी 86 वाई 6223 बरामद की है ।। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार वाहन चोरों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उनके द्वारा 31 जुलाई को बाइक आगरा रोड तालाब चौराहा फ्लाई ओवर के पास से चोरी की थी । जिसके सम्बन्ध मे कोतवाली पर रिर्पोट पंजीकृत है । अरशद कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है । जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है । शातिर अरशद के विरुद्ध जनपद अलीगढ व जनपद हाथरस मे लूट,गैंगस्टर, हत्या का प्रयास,आयुध अधि.,एनडीपीएस एक्ट जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार शातिरों में अरशद पुत्र मुकीम बेग निवासी किला गेट नंगला बेलनशाह कोठी व सलमान पुत्र छोटू निवासी किला गेट खाई हैं।।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, एसआई धर्मेन्द्र सिंह, सिपाही विकास कुमार, विपिन कुमार शामिल थे।