सिकंदराराऊ। नगर पालिका कीड़ा स्थल स्थित जीटी रोड पर शनिवार रात्रि 10 बजे करीब दो युवकों के बीच गाली गलौज व जमकर मारपीट हो गई । दोनों युवक अलग अलग समुदाय के होने के कारण घटना से अफरा तफरी मच गई । मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई l सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ली गई l घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग कोतवाली पर पहुंच गए । पुलिस ने भीड़ को इकट्ठा देख मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिम तक रौंदा l शनिवार की रात्रि को क्रीड़ास्थल के निकट दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया । मामले ने तूल पकड़ लिया । दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी । मारपीट से मौके पर खलबली मच गई । मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई । जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया । बाद में कोतवाली पर दोनों पक्षों के संभ्रांत लोग पहुंच गए ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
दो युवक आपस में भिड़े,पुलिस ने मौके से दोनों को दबोचा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email