सिकन्द्राराऊ-29 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के समीप आज दो बाइकों में आमने सामने की भीषण भिंडत हो गई । हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और पिता पुत्री घायल हो गए तथा दूसरी बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और मौहल्ले में मातम पसर गया है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायल युवकों को रेफर कर दिया । पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जाता है आज दोपहर ढाई बजे करीब नवेद उर्फ भोला पुत्र राशिद अब्बासी (उम्र 24 वर्ष) निवासी मोहल्ला जीटी रोड नयागंज हाल निवासी मौहल्ला करीमनगर अपने चाचा शकील पुत्र मोहम्मद शरीफ अब्बासी, फाईजा पुत्री शकील उम्र (13 वर्ष) निवासी मौहल्ला जीटी रोड नयागंज के साथ बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ जा रहा था । जैसे ही बाइक सवार गांव रतनपुर के निकट पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे नवेद की मौके पर ही मौत हो गई और शकील व फाईजा घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक सवार लवकुश पुत्र रविंद्र, टीटू पुत्र राजेंद्र निवासी गांव कोडना जहांगीरपुर थाना सिकन्द्राराऊ गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल लवकुश व टीटू को रेफर कर दिया गया। हादसे में दोनों बाइके भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
दो बाइकों में भीषण भिंडतः1की मौत: किशोरी समेत 4 घायल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email