Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दो दिवसीय उत्सव में होगी सूर्य पुत्र की पूजा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वनवे चलन की होगी व्यवस्था, दक्षिणी गेट प्रवेश और पूर्वी गेट से होगा निकास


हाथरस-3 जून। दंड के देवता और सूर्य पुत्र का जन्मोत्सव पर विशेष फूल बंगला भव्य प्रसादी के दर्शन होंगे। दो दिवसीय उत्सव में भजन-कीर्तन और उद्घाटन के विशेष अनुष्ठान कराये जायेंगे।
उक्त जानकरी सादाबाद गेट स्थित मंदिर श्री शनिदेव जी महाराज पर हुई उत्सवी बैठक में सेवायत पं. चंद्रप्रकाश जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि 5 व 6 जून श्री शनिदेव का दो दिवसीय जन्मोत्सव को महाउत्सव के रूप में मनाया जायगा। 5 जून को मंगला आरती के बाद मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन अनुष्ठान होगा। जिसमें शनिदेव भगवान का कडुबे तेल से उघटन होगा। जबकि सायं भजन-कीर्तन के साथ भगवान शनिदेव की स्तुति की जायेगी।
जबकि दूसरे दिन शनिदेव का मंत्रोच्चारण के साथ उघटन के बाद तिल व तेल से भव्य अभिषेक किया जायेगा। सायंकाल विशाल भव्य छप्पन भोग, फूल बंगला के दर्शन कराये जायेंगे। साथ ही प्रसादी का वितरण किया जायेगा।
बैठक में सुशीला गौतम, आकाश बाबू, संतोष कुमार, विकास बाबू, पीयूष गुप्ता, अतुल माहेश्वरी, कपिल बांसवाडा, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, विपुल शर्मा, प्रेम किशोर, नवीन वाष्र्णेय, हर्ष कुमार आदि श्रद्धालुजन मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर