दोनों ठगों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
सिकंद्राराऊ-27 नवम्बर। अलीगढ़ रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के निकट दो ठगों ने एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया। ठग महिला से स्वर्ण आभूषण एवं नगदी ठगकर ले गए। ठगों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
प्रेमलता पत्नी संतोष कुमार निवासी तहसील रोड थाना सिकंद्राराऊ आज शादी समारोह में जाने के लिए बाजार से चूड़ियां खरीदकर अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही अलीगढ़ रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंची। तभी पीछे से एक ठग ने उनसे भोले बाबा के मंदिर जाने का रास्ता पूछा। महिला ने ठग को मंदिर जाने का रास्ता बता दिया। इस दौरान ठग ने महिला को रूमाल से कुछ सुंघा दिया। जिससे महिला अचेत हो गई और एक दुकान के बाहर कुर्सी पर जाकर बैठ गई। ठग और उसका साथी वहां आ गया। दोनों ठग महिला से सोने के आभूषण एवं दो हजार रूपए की नगदी ले गए। घटना को अंजाम देकर ठग बड़ी सरलता पूर्वक वहां से चले गए। दोनो ठगों के चेहरे पास में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ठगों को तलाश करने में जुट गई है।