हाथरस/ध्सिकन्द्राराऊ-11नबम्बर। जनपद में कल मंगलवार को देवोत्थान एकादशी का पर्व भारी धूमधाम से मनाया जाएगा और एकादशी पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजारों में भी खासी रौनक दिखाई दी । कल देवोत्थान एकादशी के दिन से सहालग की शुरुआत होती है। जगह- जगह शहनाईयों की गूंज सुनाई देगी। देवोत्थान एकादशी के पर्व को मनाने हेतु आज बाजारो में जमकर गन्ने , सिंघाड़े, शकरकंदी की जगह जगह पर बिक्री हो रही है।।
बतादे कि कल मंगलवार को देवोत्थान एकादशी है। इस दिन सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु को निंद्रा से जगाया जाता है। मान्यता है विष्णु प्रबोधिनी एकादशी व्रत रखने से साल भर की एकादशी व्रत का पुण्य लाभ मिलता है । इस दिन महिलाएं उपवास रख भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करती है । जिसके लिए गन्ना , शकरकन्दी , बैगन , मूली , सिंघाड़ा आदि की देवो के स्वरूप में पूजा अर्चना की जाती है। जिसके चलते आज बाजारों में गन्ना आदि की लोगो ने जमकर खरीददारी की। गन्ने की कीमत में खासा उछाल आया है। एक गन्ना 20 से 30 रुपए का बिका और सिंघाड़े 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिके।कल मंगलवार को घर -घर जागो देवा देव जगाए जाएंगे। मान्यता यह भी है इस दिन से सभी मांगलिक कार्यो का भी प्रारंभ होता है। कल देवोत्थान एकादशी से सभी मांगलिक कार्य शुरू होने के साथ-साथ जगह-जगह पर शादियों की धूम व शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
देवोत्थान एकादशी कलर:जमकर बिके गन्ना , सिंघाड़े , शकरकंद:कल घर घर जागेंगे देवरूबजेगी शहनाइयाँ
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email