Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

देवोत्थान एकादशी कलर:जमकर बिके गन्ना , सिंघाड़े , शकरकंद:कल घर घर जागेंगे देवरूबजेगी शहनाइयाँ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस/ध्सिकन्द्राराऊ-11नबम्बर। जनपद में कल मंगलवार को देवोत्थान एकादशी का पर्व भारी धूमधाम से मनाया जाएगा और एकादशी पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजारों में भी खासी रौनक दिखाई दी । कल देवोत्थान एकादशी के दिन से सहालग की शुरुआत होती है। जगह- जगह शहनाईयों की गूंज सुनाई देगी। देवोत्थान एकादशी के पर्व को मनाने हेतु आज बाजारो में जमकर गन्ने , सिंघाड़े, शकरकंदी की जगह जगह पर बिक्री हो रही है।।
बतादे कि कल मंगलवार को देवोत्थान एकादशी है। इस दिन सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु को निंद्रा से जगाया जाता है। मान्यता है विष्णु प्रबोधिनी एकादशी व्रत रखने से साल भर की एकादशी व्रत का पुण्य लाभ मिलता है । इस दिन महिलाएं उपवास रख भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करती है । जिसके लिए गन्ना , शकरकन्दी , बैगन , मूली , सिंघाड़ा आदि की देवो के स्वरूप में पूजा अर्चना की जाती है। जिसके चलते आज बाजारों में गन्ना आदि की लोगो ने जमकर खरीददारी की। गन्ने की कीमत में खासा उछाल आया है। एक गन्ना 20 से 30 रुपए का बिका और सिंघाड़े 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिके।कल मंगलवार को घर -घर जागो देवा देव जगाए जाएंगे। मान्यता यह भी है इस दिन से सभी मांगलिक कार्यो का भी प्रारंभ होता है। कल देवोत्थान एकादशी से सभी मांगलिक कार्य शुरू होने के साथ-साथ जगह-जगह पर शादियों की धूम व शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर