हाथरस-10 अगस्त। शतरंज प्रतिस्पर्धा छात्रों की खूबियों को निखारने एवं प्रखर बुद्धि बनाने में सहायक होती है, तो शतरंज के महत्व को ध्यान में रखते हुए दून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इंटर हाउस कंपटीशन को मिल्खा हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस और रमन हाउस के छात्र‘-छात्राओं के द्वारा चार अलग-अलग श्रेणियों के अंतर्गत संपन्न कराया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं तक के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवीं तक की श्रेणी के अंतर्गत बालिका वर्ग में गांधी हाउस से वानी कौर प्रथम, रमन हाउस से माही चैधरी द्वितीय एवं मुक्ता चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठवीं से आठवीं तक की श्रेणी के अंतर्गत बालिका वर्ग में रमन हाउस से रिद्धि ने प्रथम व श्रेया अग्रवाल ने द्वितीय एवं टैगोर हाउस से आस्था उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक की श्रेणी के अंतर्गत बालक वर्ग में मिल्खा हाउस से सानिध्य प्रथम, रमन हाउस से अभिनव सिंह द्वितीय एवं रमन हाउस वैदिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठवीं से आठवीं तक की श्रेणी के अंतर्गत बालक वर्ग में गांधी हाउस से वरिन सुनील सिंह ने प्रथम, गांधी हाउस से आयुष शर्मा ने द्वितीय एवं गांधी हाउस से कुणाल पौनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए निर्णायक मण्डल ने कहाकि शतरंज खेलने से दिमाग की सोचने-समझने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसे सफल रणनीति बनाने में सफलता मिलती है, जिसका उपयोग छात्र अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। शतरंज खेलने से छात्रों का दिमाग तेज होता है और आईक्यू लेवल बेहतर होता है। सभी श्रेणियों की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही जोश और उत्साह के साथ सहभागिता की।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
दून स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email