Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दून के नौवें वार्षिकोत्सव विचार से आविष्कार तक के शुभंकर का हुआ लोकार्पण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-9 नवम्बर। दून पब्लिक स्कूल में सुबह-सुबह उस समय खुशियों की बहार आ गई, जब पता चला कि मुख्य अतिथि के रूप में निपुण अग्रवाल, एसपी हाथरस ने विद्यालय के नौवें वार्षिकोत्सव में शिरकत करने के लिए अपनी रजामंदी दी। इस अवसर पर वार्षिकोत्सव के शुभंकर (प्रतीक चिन्ह) का लोकार्पण एवं स्काउट गाइड का फाउंडेशन डे भी मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, समस्त शिक्षकों, समाज के शिक्षाविदों एवं समस्त नगरवासियों को वस्तुओं के उपयोगकर्ताओं की जरूरत को पूरा करना, छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता लाना, समस्याओं का समाधान करके उन्हें प्रभावशाली बनाना एवं व्यावसायिक विकास और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने हेतु नए उत्साह, जोश, आनंद, मनोरंजन एवं प्रेरक-ज्ञानवर्धक अनुभूति से सराबोर दून पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के सुव्यवस्थित दिशा-निर्देशन में समारोह में प्रधानाचार्य के साथ मुख्य अतिथि दून प्रीमियर लीग की अभिभावक एकादश क्रिकेट टीम के सदस्य डॉ. मोहित गर्ग, डॉ. आकाश गुप्ता (टीम कप्तान), सीए नितिन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रजत अग्रवाल, सौरभ शर्मा, विद्यालय के अभिभावक दंपति नरेंद्र तिवारी एवं डौली तिवारी, विद्यालय के सीनियर और जूनियर कैबिनेट सदस्यों ने दून के भव्य नौवें वार्षिकोत्सव विचार से आविष्कार तक एक्स्ट्रा विगेंजा जिसकी थीम-डिजाइन थिंकिंग के शुभंकर (प्रतीक चिन्ह) का लोकार्पण कर उसका आगाज किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव (एक्स्ट्रा विगेंजा) का शुभारंभ 15 नवंबर को शाम 4 बजे से होगा। विद्यालय के ष्दून वार्षिकोत्सवष् की भव्यता का परिचय- उसकी थीम-डिजाइन थिंकिंग के अंतर्गत क्रमबद्धता के साथ होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसका शीर्षक-विचार से आविष्कार तक पर आधारित शिक्षाओं से ओत-प्रोत होगा। समारोह का उद्देश्य होगा- शहर की जनता को ऐसी सोच प्रदान करना, जिसमें वे उपयोगकर्ताओं की जरूरत और चुनौतियों को समझें। समस्या की परिभाषा करना सीखें। समाधान के लिए विचार उत्पन्न कर सकें । समाधान का प्रोटोटाइप बना सकें और प्रोटोटाइप का परीक्षण कर सकें। साथ ही विद्यालय में प्रधानाचार्य के सुदृढ़ दिशा-निर्देशन में स्काउट एंड गाइड का फाउंडेशन डे मनाया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग किया,जिससे उनके अंदर सद्भावना, टीम भावना, कठिन चुनौतियों से सामना करने का सामथ्र्य, मानवता आदि गुणों का विकास हो सके।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर