Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 6:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिव्यांगों को दुकानों के लिए मिलेगा अनुदान: मांगे आवेदन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 10 जून। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सीमा मौर्या ने जनपद के समस्त श्रेणी के दिव्यांगजनो से अनुरोध किया है कि जिनकी वार्षिक आय शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिये निर्धारित आय सीमा के दोगुने से अधिक न हो, आयु-18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक न हो एवं जिनके पास स्वयं की दुकान हो, लीज पर अनुबन्ध हो के संचालन हेतु 4 प्रतिशत वार्षिक व्याज की दर पर शासन द्वारा दस हजार सपये का ऋण (जिसमें से 2,500 रूपये अनुदान तथा रू. 7,500 ऋण हेतु) धनराशि तथा जिन दिव्यांगजनों के पास स्वयं की 110 वर्ग फीट भूमि उपलब्ध है, को दुकान निर्माण के अंतर्गत रू. बीस हजार (रू0 15000 ऋण के रूप में तथा रू. 5000 अनुदान के रूप में) दिये जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया है कि वह अपना आवेदन पत्र समस्त मूल प्रमाण पत्रों की कॉपी स्कैन कर एक निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कपअलंदहरंदकनांद.नचेकब.हवअ.पद पर ऑनलाइन कर सकते हैं। जिसकी हार्ड कॉपी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में तीन दिवस के अन्दर जमा कराया जाना आवश्यक है। साथ ही निम्नवत प्रमाण पत्रों के साथ समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये उपरोक्तानुसार ऑनलाइन कर हार्ड कॉपी उनके कार्यालय कक्ष सं.-104, विकास भवन में निश्चित समय अवधि में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें । अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है ।
दिव्यांग प्रमाण पत्र में दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो (न्क्प्क् सहित)। आमदनी रू. 46080 ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी, टाउन एरिया क्षेत्र में निवासरत रू. 56460 से अधिक न हो। आवेदन पत्र में जाति अंकित अथवा जाति प्रमाण पत्र सलंग्न हो। अपने जनपद की किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता हो। आयु 18-60 वर्ष के मध्य हो। निवास प्रमाण पत्रध्परिचय पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति सलंग्न हो। दो गारन्टर (आधार कार्ड एवं दो-2 फोटो सहित) दस हजार के ऋण हेतु रू. 320 तथा बीस हजार के ऋण हेतु रू. 600 का स्टाम्प पेपर आवश्यक है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर