सिकंदराराऊ। कस्बा के मोहल्ला लाला का नगला में स्थित एक किराने की दुकान में बुधवार को दो अज्ञात बदमाशो ने दिन दहाड़े व्यापारी को चाकू के बल पर लूटने का प्रयास किया । घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । बुधवार की सुबह कस्बा के मोहल्ला मटकोटा निवासी सुरेंद्र गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता रोज की भांति अपनी दुकान में पूजा अर्चना कर रहा था । पड़ोस की दुकान के चबूतरे पर घात लगाकर दो अज्ञात बदमाश बैठे हुए थे । मौका पाकर दोनों बदमाश दुकान में दाखिल हुए और बदमाशो ने दुकान स्वामी के गले पर चाकू रख दिया । जिससे दुकान स्वामी के गले पर चोट भी आई है । दुकान स्वामी ने साहस का परिचय दिया और वह बदमाशो के चुंगल से जैसे तैसे छूट गया तथा अपनी जान बचाकर दुकान से शोर गुल करता हुआ बाहर भागा। इस बीच मौका पाकर बदमाश भाग जाने में सफल रहे । घटना के बार मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला । पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दिन दहाड़े व्यापारी को बदमाशो ने चाकू के बल पर लूटने का किया प्रयास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email