हाथरस- 31 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के लिए जिला प्रशासन द्वारा कल रात कार्यक्रम एवं कार्यक्रम संयोजकों की घोषणा किए जाने के साथ ही कार्यक्रम संयोजक अपने-अपने कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों में जुट गये हैं। वही आज मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक मनोज अग्निहोत्री द्वारा अपनी टीम के साथ ब्रज के राजा श्री दाऊजी महाराज रेवती मैया के दर्शन कर उन्हें भोग लगाया गया और दंगल को ऐतिहासिक व सफलतम बनाए जाने के लिए प्रार्थना की गई ।
ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक मनोज अग्निहोत्री आज ऐतिहासिक किला मंदिर पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्री दाऊजी महाराज रेवती मैया के दर्शन कर उन्हें भोग लगाया गया और दंगल को सफलतम ऐतिहासिक बनाए जाने के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, दाऊजी उस्ताद, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान,जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, चै.रामकुमार वर्मा, शरद तिवारी ,दुर्गेश गुप्ता, नगर प्रचारक शिवम,मुकेश बंसल ,उमाशंकर वार्ष्णेय, प्रबल , ठाकुर सतेंद्र सिंह,मुन्ना सिंह पुंडीर एडवोकेट, हरीश सेंगर, हरीशंकर वाष्र्णेय, राजेश , शुभम ऐलानी , अमन, सुनील पंडित, नवीन सबलोक, अमरनाथ अग्निहोत्री, एक शाम अटल जी के नाम के संयोजक तरुण शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल, संजय सक्सेना, मूलचंद्र वाष्र्णेय, मुरारीलाल पचैरी, विनय,नरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, मुकेश जादौन, नरेश सिंह, विष्णु गोपाल, शिवकांत ,पुनीत अग्निहोत्री एडवोकेट, अतुल अग्निहोत्री आदि साथ् थे।दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने शहर के अटल टाल बगीची, दाऊजी महाराज के मंदिर, उस्ताद हन्नासेन की बगीची, पवन व्यायामशाला पर भी गए और उस्ताद वह खलीफा आदि से मुलाकात की गई।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
दाऊ बाबा से ऐतिहासिक दंगल आयोजन को दर्शन कर की मनौती
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email