Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुरालीजनों ने की विवाहिता की हत्या:पति समेत 5 ससुरालीजनो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकन्द्राराऊ- 22 नबम्बर । कोतवाली क्षेत्र के गांव लश्करगंज गत बुधवार को एक विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था | मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसको लेकर मृतका के पिता ने कोतवाली में पति समेत पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है ।।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए भीष्मपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम आलमपुर कोटा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पुत्री बबली की शादी वर्ष 2019 में शैलेंद्र पुत्र यादराम निवासी गांव लशकरगंज के साथ में सामर्थनुसार दहेज देकर की थी । बबली की शादी में नगदी सात लाख रूपये, मोटर साईकिल समेत सोने चांदी के आभूषण उपहार में दिए गए थे।लेकिन मेरी पुत्री के ससुरालीजन दिए हुए दहेज से संतुष्ट नहीं थे।आए दिन मेरी पुत्री के ससुरालीजन शैलेंद्र पुत्र यादराम (पति), यादराम पुत्र कल्लू सिंह (ससुर), कैलाशी देवी पत्नी राजवीर (सास ), डौली पत्नी जितेंद्र (जेठानी )और राजवीर पुत्र कल्लू सिंह (जेठ) निवासीगण गांव लश्करगंज आए दिन मेरी पुत्री को तंग व परेशान करते थे और कहते थे कि तू अपने बाप से दो लाख रूपये लेकर आ नही तो तुझको हम घर पर नहीं रखेंगे । मेरी पुत्री बबली ने दहेज में दो लाख रूपये मांगने की बात मुझसे की थी।।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद मैंने अपनी पुत्री के ससुरालीजनों को काफी समझाया, लेकिन पुत्री के ससुरालीजन अपनी बात पर अड़े रहे। मेरी पुत्री को डोली (जेठानी) अधिक परेशान करती थी।मेरी पुत्री पर दो बच्चे थे | मेरी पुत्री की हत्या इन सभी पांच लोगों ने मिलकर की है। पुत्री के शरीर पर काफी चोट के निशान थे | इन लोगों ने मेरी पुत्री को दहेज के लालच में मार डाला।।
उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुक़ददमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर जाँच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर