सिकन्द्राराऊ- 8 जून। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर नहर के किनारे आज बेहोशी की हालत में एक महिला के पडे होने की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर महिला से मारपीट करने एवं दहेज की मांग किए जाने के आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
बताया जाता है कोतवाली पुलिस को आज थाना क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर की नहर के किनारे एक महिला पूनम के बेहोशी की हालत में पडे होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। महिला के साथ एक मासूम बच्ची भी थी। उसको नहर किनारे पड़ा देखकर मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस द्वारा महिला को पानी आदि पिलाकर चेतना में लाया गया और उससे नाम पते की जानकारी की गई। वहीं सूचना पर विवाहिता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने और नहर किनारे फेंक कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीडिता द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ससुरालीजन दहेज में एक अपाचे बाइक एवं दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और मांग पूरी में करने पर उसका रोजाना उत्पीड़न करते हैं तथा आज उससे मारपीट कर व अचेत अवस्था में लाकर चार पहिया गाड़ी द्वारा पुरदिलनगर नहर के पास धक्का देकर चले गए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़नःनहर किनारे फेंकने का आरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email