सिकंद्राराऊ-21 अगस्त। आज सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और आरक्षण के अंदर आरक्षण लागू करने के फैसले के विरुद्ध भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस फैसले के विरोध में सैकड़ों लोग कस्बा के जीटी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए और एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियांे ने अंबेडकर पार्क में आज सुबह से ही एकत्रित होकर अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और विभिन्न दलित संगठनों के बैनर तले एकजुट हुए। इसमें बसपा, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी आदि राजनीतिक दलों के समर्थक भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की । प्रदर्शनकारियो एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चैहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए संसद से इस मामले में विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अनुच्छेद 340, 341, 342 और अन्य संबंधित संवैधानिक प्रावधानों को संविधान की नौवी अनुसूची में शामिल किया जाए। प्रदर्शन के दौरान अंबेडर पार्क पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियांे ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपने के बाद शांतिपूर्वक प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। ज्ञापन देने वालों में समाजप्रिय रत्न एड, देव कुमार गौतम, सुनील कुमार, मनोज विमल, ह्रदेश कुमार, दिनेश कुमार, कालीचरन, अवधेश कुमार, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
दलित संगठनों ने नारेबाजी कर जताई नाराजगीःज्ञापन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email