अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व में आंदोलन कर चुके अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के सफाईचारियों की समस्या का समाधान न होने पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से भरा एक पत्र उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी भेजा है।
शुक्रवार को लिखे पत्र में सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि नगर पंचायत सासनी के समस्त सफाई कर्मचारियों एवं सेवा निवृत कर्मचारियों ने अपने मांगो को लेकर 17 सूत्री मांग दिनांक 31.01.2024 को ज्ञापन दिया था। मगर समयान्तर्गत कोई सुनवाई नहीं हुई और उनकी मांग पूरी न होने पर सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य बन्द कर कामबन्द हड़ताल पर चले गये थे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष तथा एसडीएम, सीओ हाथरस एवं व्यापार मण्डल के संभ्रान्त व्यक्तियों एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस इकाई सासनी के पदाधिकारियों द्वारा समझौता वार्ता कर दिनांक बारह फरबरी को तीन माह में मांग पूर्ण करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक कोई भी मांग कर्मचारियों की पूरी नहीं की गयी है। आलोक चैहान आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा कर्मचारी ट्रैक्टर ड्राठ पर का नौ माह का वेतन अभी तक नही दिया है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने सेवानिवृत देयकों के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय की शरण ली गयी है। अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष ने यह भी आश्वासन दिया गया था कि नगर पंचायत सासनी कार्यालय के भूतल पर बनी दुकानों को नीलाम कर भुगतान किया जायेगा। लेकिन अभी तक कोई भी नीलामी नहीं की गयी है और न ही कोई भुगतान किया गया है। ऐसी आर्थिक स्थिति में पीड़ित कर्मचारीगण अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर कामबन्द हड़ताल, भूखहड़ताल, आत्मदाह जैसी आन्दोलन, जुलूस आदि करने को मजबूर होंगे। पत्र में कहा है कि अगर न्यायोचित मांगो को पूर्ण नहीं किया गया तो समस्त सफाई कर्मचारीगण पुनः दिनांक नौ सितंबर से बहत्तर घंटे के लिए कामबन्द हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दर्जनभर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सफाई कर्मचारियों ने भेजा पत्र
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email