कोतवाली में दरोगा की खडी बाइक पर बैठना बिजली ठेकेदार को मंहगा पड गया। बिजली ठेकेदार ने दरोगा पर अकारण थप्पड मारने का अरोप लगाते हुए कोतवाली मे दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए नगला ताल निवासी अनिल दीक्षित पुत्र सतीश चन्द्र दीक्षित ने कहा है िकवह कोतवाली में एक समझौते के सिलसिले में आया हुआ था। जहां पेड के नीचे खडी एक बाइक पर बैठकर समझौता के सिलसिले में कुछ लोगों से बात कर रहा था। पीडित ने तहरीर में कहा है कि उसे नहीं पता कि बाइक किसकी है। तभी अचानक कोतवाली में तैनात एस०आई० दुर्गेश सिंह सिकेहरा गाली देते हुए आये और पीडित को दो तीन चाँटे मार दिये। जब मैंने इसका कारण पूछा तो उन्होंने मुझे भद्दी-भद्दी गाली देते हुये मुझसे कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुयी मेरी मोटरसाईकिल पर बैठने की और कहने लगे कि ज्यादा तीन पाँच करेगा तो अभी तमंचा रखकर जेल भेज दूंगा। पीडित ने कहा है कि वह एक संभ्रात व्यक्ति है और वर्तमान में बिजली विभाग में ठेकेदार है। जिसकी समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा को घटना से बहुत ठेस पहुँची है। जिससे वह काफी दुःखी भी है । पीडित ने दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
दरोगा पर बिजली ठेकेदार ने लगाया थप्पड़ मारने का अरोप दी तहरीर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email