हाथरस-6 अगस्त। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में कॉलर द्वारा दी गयी सूचना पर कार्यवाही करते हुए पीआरवी 1125 पर तैनात पुलिसकर्मियों व थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 1 व्यक्ति को दीवानी परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 12 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक पुष्पेन्द्र गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी निवासी ग्राम परसारा थाना चन्दपा एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध विवेक कुमार, एसआई सुनील कुमार, है.का. महेन्द्र सिहं तैनाती पी.आर.वी. वाहन (112), है.का. दीनदयाल शामिल थे ।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
तमंचा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email