हाथरस-16 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान में प्रयुक्त हुई बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को रखने हेतु एमजी पॉलीटेक्निक में विधानसभा वार स्थापित स्ट्रांग रुमों का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर तैनात सुरक्षा कर्मियों कोे पूरी मुस्तैदी के साथ 24ग्7 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैनात सैन्य बलों को लगातार चैकन्ना रहते हुए सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रुम के माध्यम से संचालित समस्त सीसीटीवी कैमरों से सभी क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होनें सीसीटीवी ऑपरेटर को टीवी स्क्रीन पर लगातार नजर बनाये रखने तथा निरीक्षण पंजिका का अवलोकन कर सीसीटीवी ऑपरेटर से सभी अधिकारियों की एन्ट्री निरीक्षण पंजिका पर समय सहित दर्ज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाये गये। उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर को प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने के निर्देश दिये। जिससे पल-पल की किसी भी घटना का अवलोकन किया जा सके। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु तैनात किए गए अधिकारियों और कमर्चारियों को लॉग बुक में नियमित रूप हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी निर्वाचन से मतगणना हेतु विधान सभावार लगाई जाने वाली टेबलो, कर्मचारियों की तैनाती प्रशिक्षण और टेबलवार तैनात किए जाने वाले राजनैतिक दलों के काउंटिंग एजेंट आदि के संबंध में जानकारी कर समस्त आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात सुरक्षा बलों एवं स्थापित सीसीटीवी कैमरों के संचालन व्यवस्था के संबंध में जानकारी की, जिस पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, उप जिलाधिकारी सादाबाद तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
डीएम ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षणःस्ट्रांग रूम की देखी सुरक्षा व्यवस्था
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email