Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम ने जिले की 8 शीर्ष प्राथमिकता की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के दिए निर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स स्टेडियम, स्ट्रीट फूड जोन को भूमि व पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम: सासनी नानऊ रोड चौड़ीकरण के निर्देश

हाथरस- 20 सितम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के शीर्ष प्राथमिकता में सम्मलित 8 परियोजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या तैयार करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के शीर्ष प्राथमिकता में सम्मलित 8 परियोजनाओं यथा नगर सिकन्द्राराऊ में बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु भूमि के चिन्हीकरण, मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु भूमि के चिन्हीकरण, ईकोटूरिज्म (वन विभाग), सासनी नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, ऑडीटोरियम निर्माण हेतु भूमि के चिन्हीकरण, स्पोर्टस स्टेडियम के उच्चीकरण, स्ट्रीट फूड जोन तथा पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किये जाने के सम्बन्ध हेतु विस्तार से जानकारी कर संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर भूमि का चिन्नहीकरण करते हुए यथास्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। सासनी नानऊ मार्ग के संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को मार्ग में पैचिंग कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर