हाथरस-7 जून। चुनाव आचार संहिता के हटते ही अब तबादले शुरू हो गए हैं। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद डीएम अर्चना वर्मा ने चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों के तबादले किए गये हैं। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने एसडीएम सासनी नीरज शर्मा को एसडीएम सदर बनाया है। प्रभारी अधिकारी द्वितीय कलक्ट्रेट रवेंद्र कुमार को एसडीएम सिकन्द्राराऊ का चार्ज दिया गया है। प्रभारी अधिकारी तृतीय कलेक्ट्रेट संजय कुमार को एसडीएम सादाबाद बनाया है। प्रभारी अधिकारी-प्रथम कलेक्ट्रेट प्रज्ञा यादव को एसडीएम सासनी बनाया गया है। वहीं एसडीएम सदर लवलीत कौर को प्रभारी अधिकारी प्रथम कलेक्ट्रेट बनाया है। एसडीएम सादाबाद मनीष चैधरी को प्रभारी अधिकारी द्वितीय कलेक्ट्रेट का चार्ज सौंपा है। एसडीएम सिकन्द्राराऊ राजबहादुर को प्रभारी अधिकारी तृतीय कलेक्ट्रेट बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पुलिस और अन्य विभागों में तबादले हो सकते हैं। चुनाव आचार संहिता हट गई है और पिछले काफी समय से तबादले रुके हुए हैं। ऐसे में शासन भी व्यापक प्रशासनिक फेरबदल कर सकता है। इसे लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और चर्चाएं हो रही हैं।