Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 8:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएपी खाद आते ही कृभको केंद्र पर किसानों की उमड़ी भीड़

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

खाद मिलते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिले

सिकंदराराऊ – सरसों, लहा , आलू एवं गेंहू की फसल की बुवाई करने को किसानों को काफी समय से डीएपी खाद नही मिल रही थी । जिससे डीएपी की किल्लत उत्पन्न हो गई । डीएपी खाद न मिलने से किसान बेहद परेशान थे । गुरुवार को डीएपी खाद आते ही हाथरस रोड स्थित कृभको के किसान सेवा केंद्र पर सुबह से ही किसानों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी । महिलाएं भी खाद लेने वालो की कतार में लगी हुई नजर आई । काफी किसान भोर से ही आकर लाइन में लग गए । खाद का वितरण कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
बतादें कि आलू , सरसों एवं गेंहू की फसल बुवाई के लिए डीएपी खाद की जबरदस्त मांग रहती है। चार बीघा खेत में एक बोरा डीएपी खाद की जरूरत होती है। पिछले 20 दिन से किसान का खाद का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को कृभको केंद्र पर खाद से लदे ट्रक पहुंचे । खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान उमड़ पड़े। कृभको केंद्र पर किसानों को खाद का वितरण किया गया। किसानों को यह खाद 1,350 रुपये प्रति बोरा के हिसाब से दी गई। किसानों की भीड़ के चलते हाथरस रोड पर किसानों की भीड़ लग गई । जिससे आवागमन भी बाधित हुआ। पुलिस ने वहां पहुंचकर व्यवस्था संभाली तथा सही रूप से लाइन लगवाकर खाद का वितरण कराया। खाद मिलते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे । किसानों का कहना था कि वह बिना डीएपी खाद के काफी परेशान थे । खाद के अभाव में वह कृषि कार्य भी नही कर पा रहे थे । अब उन्हे डीएपी खाद मिल गया है । जिससे वह सरसों, लहा, आलू एवं गेंहू की फसल की बुवाई आसानी से कर सकेंगे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर