हाथरस-12 नवम्बर। जिला कृषि अधिकारी आर.के. सिंह ने अवगत कराया है कि डीएपी उर्वरक का माह नवम्बर तक के लक्ष्य 17674 मी.टन के सापेक्ष 13048 मी.टन की आपूर्ति हो चुकी है। 12470मी.टन का वितरण हो चुका है, 580 मी.टन डीएपी/टी एस पी अवशेष है। एनपीके उर्वरक नवम्बर तक के लक्ष्य 5344 मी.टन के सापेक्ष 4925 मी.टन की आपूर्ति की जा चुकी है, 3873मी.टन का वितरण हो चुका है।1052 मी.टन एनपीके अवशेष है। कृषि निदेशालय से माह नवम्बर हेतु 7000 मी.टन डीएपी का प्लान प्राप्त हो गया है ,शीघ्र ही प्लान के अनुसार डीएपी की आपूर्ति होगी।आज 12 नबम्बर को आगरा में आईपीएल डीएपी रैक लगी है, जिससे जनपद को 400एमटी डीएपी आपूर्ति होगी।
टीएसपी में डीएपी के बराबर 46 प्रति. फास्फोरस होती है। आलू की लगभग 95-95 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। वैज्ञानिक संस्तुति के अनुसार डीएपी/टीएसपी अधिकतम आलू में 20 किलोग्राम एवम गेंहू में 12 कि.ग्रा. प्रति बीघा उपयोग करना चाहिए। फसलों के द्वारा डीएपी की 30 से 40 प्रतिशत ही उपयोग क्षमता है। शेष मात्रा जमीन में ही रह जाती है। किसान भाई डीएपी के स्थान पर एनपीके ग्रेण 20ः20ः0ः13 आलू में 33 एवम गेंहू में 24 कि.ग्रा.प्रति. बीघा की दर से उपयोग कर सकते हैं, जिसमें 13 प्रतिशत सल्फर भी मिलती है एवं एनपीके ग्रेण 16ः16ः16 आलू में 41 गेंहू में 33 कि.ग्रा. प्रति. बीघा की दर से उपयोग कर सकते हैं, जिससे पोटाश एवं यूरिया की पूर्ति भी हो जायेगी। बुवाई के समय खेत में अलग से पोटाश एवं यूरिया डालने की आवश्यकता नही पडेगी। किसान भाई उर्वरक लेते समय आधार एवं खतौनी भी साथ लेकर जाये एवं उर्वरकों का सन्तुलित मात्रा में ही उपयोग करें।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
डीएपी की आगरा में लगी रैक:जिले को मिलेगी 400 एमटी डीएपी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email