Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 9:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएपी ऑन लाईन खरीददारी के लिए लगी लाईन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान कम तापमान में बोई जाने वाली आलू की फसल में लगने वाले डीएपी खाद की आॅन लाईन खरीददारी के लिए अभी से लंबी-लंबी लाईनें लग रही है। खद के लिए किसानों में मची इस मारामारी को देखते हुए खाद की दुकान पर पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गये है।
शुक्रवार को सासनी-विजयगढ रोड स्थित बहुउद्देशीय प्रा0ग्रा0 सहकारी समिति लिमिटेड विकास खंड सासनी उत्तरी पर डीएपी की किल्लत से बचने के लिए किसानों सुबह से ही लंबी-लंबी कतारे लगाना शुरू कर दिया। जिसमें महिलाऐं भी शामिल है। आॅन लाईन खरीददारी के लिए सुबह से लगी लाईन में धक्का-मुक्की न हो इसके लिए पुलिस जवान भी तैनात किए गये है। गेहूं, आलू, सरसों की बुवाई में किसानों को डीएपी की किल्लत से जूझना न पडे खाद समय से मिल जाए और बुआई समय से हो जाए। इसके लिए किसानों की भीड सुबह से ही देखी जा सकती है। किसानों ने बताया कि आलू, डीएपी खाद समय से लग जाए तो पैदावार ठीक होगी। लाइनों में महिलाओं और बुजुर्गों सहित बच्चे भी खड़े हैं जो अपने बूढ़े मां-बाप की मदद के लिए लाइन में लगते हैं। खाद के लिए हो रही मारामारी के दौरान पुलिस जवान भी मुस्तैदी से भीड़ को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। खाद की दुकान पर लगी लाईनों में सैकड़ों की तादाद में किसान सहित महिलाएं, लाइन में लगी दिखाई दे रही हैं। जो अपनी बारी आने की जद्दोजहद में धक्का-मुक्की का शिकार हो रही थीं।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर