भारत विकास परिषद सासनी शाखा के अध्यक्ष पद का चुनाव नानऊ रोड स्थित एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल के परसिर में सर्वसम्मति से संम्पन हुआ। शाखा मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वाष्र्णेेय की देखरेख में सारी चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।
सोमवार को हुए अध्यक्ष पद चुनाव में विवेक उपाध्याय ने अध्यक्ष पद के लिए डा विकास सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा जिनका अनुमोदन रामस्वरूप कुशवाहा व धर्मेंद्र कुमार ने किया। सचिव पद के लिए अम्बुज जैन को चुना तो परिषद के कोषाध्यक्ष हिमांशु वाष्र्णेय को बनाया। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा विकास सिंह ने महिला संयोजिका के लिए श्रीमती नीलम वाष्र्णेेय को नियुक्त किया। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को पुष्पहार पहनाकर शुभकामनायें देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। बैठक में शाखा के मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वाष्र्णेेय, वर्तमान अध्यक्ष डा विकास सिंह, सचिव अम्बुज जैन, कोषाध्यक्ष हिमांशु वाष्र्णेेय, पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय, नीरज वाष्र्णेेय, धर्मेंद्र कुमार, नवीन वाष्र्णेेय, वकील वाष्र्णेेय, रामस्वरूप कुशवाहा, विपिन कुमार वाष्र्णेेय, नीलम वाष्र्णेेय, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm