Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:28 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

डा. उपेंद्र झा को भारत कीर्ति अलंकरण मिलने पर किया सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-31 मई। ब्रज कला केंद्र एवं राष्ट्रीय कवि संगम की संयुक्त बैठक कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे ने की संचालन वरिष्ठ कवित्री मीरा दीक्षित ने किया। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह में हाथरस के सुविख्यात गीतकार डॉ उपेंद्र झा को भारत कीर्ति अलंकरण से सम्मानित किए जाने पर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने पीत वस्त्र उड़ाकर एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया
डॉ उपेंद्र झा ने बताया कि तंजानिया में भारतीय मूल की रहने वाली डॉक्टर ममता सैनी ने एक ग्रंथ तैयार किया जिसमें भारत के जाने-माने साहित्यकारों की रचनाओं का संकलन किया गया और उस ग्रंथ को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि हाथरस की नगरी काका निर्भय जैसे महान कवियों की नगरी है और हमारे हाथरस के तीन साहित्यकार डॉ उपेंद्र झा, देवेश सिसोदिया और श्रीमती मंजू शर्मा की रचनाएं जिस ग्रंथ में लिखी गई उसे ग्रंथ का विश्व रिकॉर्ड में आना हाथरस के लिए गौरव की बात है और शीघ्र एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर इन तीनों साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर कवियत्री मनु दीक्षित, रूपम कुशवाहा, रोशन लाल वर्मा, जयशंकर पाराशर, सोनाली गुप्ता, हरिशंकर वर्मा, पंडित अविनाश चंद्र पचैरी वीना गुप्ता एड., गिरिराज सिंह गहलोत, नारायण प्रसाद पिप्पल, मदनलाल वाष्र्णेय, पंडित हाथरसी, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, मिथिलेश वाष्र्णेय आदि मौजूद थे

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर