Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 2:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

डा.अब्बासी सपा को छोड़ बसपा में शामिल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 27 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे लोकसभा चुनाव कार्यालय रावत नगर कालोनी पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कई मंडलो के प्रभारी मुनकाद अली मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर गहन मन्थन किया गया एवं सभी पार्टी पदाधिकारियो को युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिए गए। उक्त कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. रहीश अहमद अव्वासी (ऑल इण्डिया अव्वासी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष) ने अपने साथियो के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा मे आस्था रखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई। इस दौरान उनके साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में साविर हुसैन, पूर्व सभासद वीरी सिह कर्दम,बाबूददीन अव्वासी,नुरूददीन अंसारी, चांद खान, अरसद अव्वासी, राशिद अली आदि शामिल हुए। इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर, जिलाध्यक्ष बनीसिंह जाटव, जिला प्रभारी महेश बाबू कुशवाहा, दिनेश कुमार देशमुख, जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह सैगर, विधानसभा प्रभारी राजकपूर, शौवी कुरेशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य चै.राघवेन्द्र सिंह, जे.पी.सागर, सभासद सुनील कुशवाहा, मोहन मालती स्वरूप, मोनू गौतम, अंकित सौनी, अजीत गौतम आदि मौजूद थे।

 

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर