सादाबाद- 14 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र के गाँव पिपरामई में श्रावण मास में डांक काँवर लाने के उपलक्ष्य में समस्त ग्रामवासियों ने भण्डारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा ने पहुंच कर भंडारे का शुभारंभ किया एवं सभी ग्रामवासियों को पवित्र श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर वरिष्ठ बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा का ग्रामवासियों द्वारा फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं वरिष्ठ बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा द्वारा स्वागत व सम्मान के लिए ग्रामवासियों के प्यार एवं स्नेह के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर प्रेमशंकर शर्मा, मनोहर शर्मा, सौनू शर्मा डीलर, शुभम शर्मा, अमरदीप शर्मा, हरेश शर्मा, अश्वनी शर्मा, मन्टू शर्मा, नीरू चैधरी, अज्जू चैधरी, योगेश शर्मा, अभि शर्मा एवं तमाम ग्रामवासी मौजूद थे।