जयपुर से बरेली जा रही थी बस गंगा स्नान को : सोरों जी जा रहे थे यात्री चालक को नींद का झोंका आने से हुआ हादसा
सिकंदराराऊ। हाथरस रोड स्थित गांव रति का नगला के निकट रविवार की तड़के जयपुर से बरेली जा रही एक डबल डेकर बस चालक को नींद का झोंका आने के कारण रोड के किनारे पलट गई । हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मचने लगी । हादसे में डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सिकंदराराऊ व निकट के अस्पतालों में पहुंचाया। सीएचसी से हालत गंभीर होने पर दो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया । घटना के बाद बरेली मथुरा मार्ग पर जाम लग गया । सूचना पाकर एएसपी , एसडीएम , सीओ सीएचसी पहुंचे । बस में सवार यात्री गंगा स्नान को सोरों जी जा रहे थे । शनिवार की रात्रि को जयपुर से एक डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बरेली जा रही थी । जैसे ही बस गांव रति का नगला के पास पहुंची । तभी रविवार की सुबह चार बजे करीब बस चालक को एकाएक नींद का झोंका आ गया । जिससे बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गई । बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मचने लगी । हादसे में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए । मौके पर ग्रामीण पहुंच गए । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। घटना से बरेली मथुरा मार्ग पर जाम लग गया । पुलिस ने क्रेन द्वारा बस को मार्ग से हटवाया । जिसके बाद मार्ग पुनः सुचारू हो सका । घटना में सिहरा पत्नी अशोक उम्र 35 वर्ष निवासी सेवापुर सवाई माधोपुर राजस्थान , पिस्ता पत्नी बॉबी सिंह उम्र 40 वर्ष कुट गांव करौली राजस्थान, सीताराम पुत्र शिवा उम्र 40 वर्ष पटोडा थाना महावीर जी करौली राजस्थान, देवी सिंह पुत्र लोहार उम्र 40 वर्ष कुटगांव करौली राजस्थान, आशा पत्नी राकेश उम्र 38 वर्ष निवासी धोबियो झाड़बाड़ा राजस्थान, मेमलता बाई पत्नी जगदीश उम्र 37 वर्ष ,त्रिलोक पुत्र जगदीश उम्र 25 निवासीगण धरोनिया झाड़बाड़ा राजस्थान, क्रिस पाटीदार पुत्र सुरेश उम्र 25 वर्ष निवासी मंडी मंदसौर राजस्थान, बलराम पुत्र चम्पारण कुनडरा सवाई माधोपुर राजस्थान, हनिमान पुत्र साल्या उम्र 60 वर्ष निवासी चक्रीय सवाई माधोपुर राजस्थान, संपत पत्नी हनुमान उम्र 54 वर्ष निवासी चकेरी सवाई माधोपुर राजस्थान, धनपाल पुत्र बनोराम उम्र 28 वर्ष , कंचन पत्नी धनपाल उम्र 52 वर्ष निवासीगण नयागांव सवाई माधोपुर राजस्थान, तमन्ना कुमारी पुत्री गोविंद सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलिया करौली मंदसौर राजस्थान, गोविंद सिंह पुत्र सुरेश उम्र 22 वर्ष निवासी भवानी मंडी मंदसौर राजस्थान, रामरत्न पुत्र भूरा उम्र 68 वर्ष निवासी ककरेली सवाई माधोपुर राजस्थान, मदनलाल पुत्र रामजीत लाल उम्र 18 वर्ष निवासी कुनकता कला सवाई माधोपुर राजस्थान घायल हो गए । गंभीर रूप से घायल हुए आशा व बलराम को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । सूचना पाकर सीएचसी पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम धर्मेंद्र कुमार , सीओ श्यामवीर सिंह पहुंच गए । जहां अधिकारियों ने यात्रियों से घटना की जानकारी ली ।