सादाबाद-9 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद-मथुरा रोड पर आज एक डंपर ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही र्ददनाक मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। मृतक रोडवेज में कर्मचारी था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मौके पर डंपर को भी पकड़ लिया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बीच निवासी 42 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र हरनाम सिंह रोडवेज में कर्मचारी थे।वह अपने भाइयों के साथ आज सादाबाद से अपने गांव जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड पर सादाबाद से डेढ़ किलोमीटर आगे पीछे से आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।बाइक पर विनीत के अलावा उनका भाई देवेंद्र भी सवार था। दुर्घटना में देवेंद्र घायल हो गया।
घटना की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन फानन में गंभीर रूप से घायल विनीत को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार के लोग भी वहां आ गए और पुलिस भी पहुंच गई।
इधर घटनास्थल पर लोगों ने डंपर को पकड़ लिया। पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ की और उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में भी मातम छा गया।