हाथरस- 23 अगस्त। शहर के रुई की मंडी स्थित ठा. कन्हैयालाल जी महाराज के 169वें मेला महोत्सव के उपलक्ष में आज श्रीमद् भागवत सप्ताह की कलश यात्रा श्री बिहारी जी महाराज मंदिर बड़ी कोठी कमला बाजार से भारी धूमधाम के साथ निकाली गई।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीत वस्त्र पहन व सिर पर कलश धारण करके चल रही थी। एक सुसज्जित बग्गी में ठाकुर कन्हैयालाल जी महाराज का छवि चित्र विराजमान था। भागवत आचार्य पं. श्री श्रवण कुमार भारद्वाज के साथ बड़ी संख्या में मंदिर के पदाधिकारी एवं भक्त शामिल थे तथा कलश यात्रा के कथा स्थल पर पहुंचने के साथ ही जहां भागवत जी को विधिवत विराजमान किया गया। वहीं श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
कलश यात्रा में अध्यक्ष ठा. पवन पौरुष, महामंत्री राजकुमार वर्मा, पवन गुप्ता तेल वाले, रिंकू अग्रवाल, रमेश चंद्र ब्रह्मचारी, देवेश कौशिक, आलोक सर्राफ, चेतन गुरु, सोहनलाल, कन्हैयालाल घी वाले, राजकुमार टौड वाले, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, पवन सारस्वत, नंदकिशोर शर्मा, अंकुर शर्मा, विजयपाल वर्मा, गौरव मोबाइल वाले, सुभाष चंद्र वर्मा, संजीव कुमार वर्मा, राहुल माथुर के अलावा भारी संख्या में भक्तगण शोभायात्रा में शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
ठा. कन्हैलाल जी महाराज महोत्सव में कलश यात्रा के साथ भागवत शुरू
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email