Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टेंट, लाइट, कैटरिंग, साउंड व्यापारियों का महाअधिवेशन 14,15 को कानपुर में

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-28 अगस्त। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला हाथरस टेंट, लाइट, कैटरिंग, साउंड, व्यापारी एसोसिएशन की आम जनसभा आगरा अलीगढ़ वाईपास रोड स्थित बाबाजी रिजॉर्ट में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध जिला महासचिव भूपेन्द्र दयाल शर्मा ने की तथा संचालन बालकिशन शर्मा बालो गुरु ने किया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 15वां प्रांतीय महाअधिवेशन कानपुर में आगामी माह में 14 व 15 सितंबर को दो दिवसीय होने जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य व विशाल रूप से बनाने पर जोर दिया गया। सभा में मुख्य अतिथि गाजियाबाद से पधारे प्रांतीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया महासचिव अशोक चावला, संयुक्त सचिव मुकेश त्यागी, प्रांतीय सचिव अतुल सिंघल व पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष सरदार सुखविंदर सिंह तथा नोएडा से प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण शर्मा व मेरठ मंडल के युवा अध्यक्ष विनोद कुमार, अलीगढ़ से प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मल्होत्रा, कासगंज से प्रांतीय संगठन मंत्री कालीचरन राजपूत आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी जिलों के संगठनों को मजबूत करने व महाअधिवेशन में अधिक से अधिक व्यापारी भाईयोें को बुलाने का आग्रह किया गया।
जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल, साउंड, व्यापारी एसोसिएशन ने प्रांतीय पदाधिकारियों का व जिले के दूर दराज से पधारे पदाधिकारियों व सदस्यों तथा व्यापारी भाईयों का भव्य स्वागत, सम्मान फूल माला, पटका, शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी को सम्मानित किया गया। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा गुरुजी व प्रांतीय मंत्री/जिलाध्यक्ष अवधेश पंडा दोनो ने संयुक्त रूप से बाहर से आए सभी जिलों के पदाधिकारी व प्रांतीय पदाधिकारियों तथा अपने जिले के पदाधिकारियों व व्यापारी भाईयांे का आभार व धन्यवाद किया।
जिलाध्यक्ष अवधेश पंडा ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा व्यापारी भाईयांे से अनुरोध किया कि मैं आज जिस पद पर हूॅ वह आप सभी की मेहनत और संगठित रहने का आशीर्वाद है। प्रदेश अध्यक्ष व सभी को पूर्ण विश्वास के साथ तन, मन, धन के साथ खड़ा रहूंगा।
जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल, साउंड, व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री/जिला कोषाध्यक्ष पं. शीलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 51 हजार रुपए की नगद धनराशि प्रांतीय अधिवेशन कानपुर के लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक चावला को सहयोग के रूप में दी गई।
सभा में मुरारीलाल पचैरी, गंगाशरण सैनी, रेशम सिंह, ब्रजेश तिवारी, रवि सिंघल, अनिल कुमार सिंह, पिंटू पाठक, अंकित कुमार शर्मा, आकाश दीक्षित, अरुण शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, हक्कन गुरू, किशन सहाय, राहुल सिंह, गोविंद, बाबूलाल शर्मा, मनीष कुमार, उदय सिंह, हृदेश शर्मा,राजू कुशवाहा, शीलेंद्र कुमार शर्मा, भूपेन्द्र दयाल शर्मा, अवधेश पंडा, आरके सिंह, लालाराम, सविर अली, होशियार सिंह, हरकिशन नरूला, सोनू शर्मा, पिंकू शर्मा, जगदीश कुमार, पवन शर्मा, राजकुमार अनिल कुमार जैन, गुलाब सिंह, महेन्द्रपाल, बहादुर सिंह, पवन तिवारी, सीताराम वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर