ग्राम प्रधानो को जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने किया सम्मानित
हाथरस-2 अक्टूबर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी मुक्त 9 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयन्ती की बधाई देते हुये कहा कि आप सभी के प्रयासो से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद की नौ ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हुई है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिस प्रकार से आपने मेहनत करके अपनी ग्राम पंचायत को क्षय रोग मुक्त किया है, उसी प्रकार से आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखते हुए अपनी ग्राम पंचायत को टी.बी. मुक्त रखेंगे। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से आपको यहां पर सम्मानित किया गया है आगे आने वाले समय में आपको प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया जाए ऐसी मेरी अभिलाषा है।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वीं जयन्ती के अवसर पर ग्राम पंचायत बहेटा के ग्राम प्रधान शेर सिंह, ठुलई के ग्राम प्रधान चंद्रपाल, शेखुपुर अजीत की ग्राम प्रधान ममता कुमारी, अजीतपुर की ग्राम प्रधान संगीता, नगला गजुआ की ग्राम प्रधान गायत्री देवी, टुकसान के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, हतीसा के ग्राम प्रधान गोपाल, शिखरा की ग्राम प्रधान मंजू देवी तथा बहादुरपुर देव करन की ग्राम प्रधान निरमा देवी को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, ई.डी.एम., अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।