सिकंदराराऊ – कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कासगंज रोड स्थित सदला पुल के पास से टिर्री से बैट्री चोरी करने के मामले में वांछित चल रहे एक चोर को तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है । प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि गत 25 मार्च को मनोज कुमार पुत्र नौबतराम निवासी मौहल्ला नगला शीशनगर थाना सिकंदराराऊ ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि 23 मार्च की रात्रि में अज्ञात चोर उसकी टिर्री में से दो बैट्री चोरी कर ले गए है । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई । उक्त मामले में पुलिस ने 26 मार्च को एक चोर को चोरी की 02 बैट्री सहित गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । उन्होंने बताया कि गुरुवार को कस्बा इंचार्ज ललित शर्मा गश्त में मामूर थे । तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि युवक सदला पुल के समीप तंमचा कारतूस लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है । पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया । पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पता भोला पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी थाना सिकंदराराऊ बताया । आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही उक्त टिर्री से बैट्री चोरी की थी । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा एवं एक कारतूस बरामद कर न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया । पकड़े गए आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है । आरोपी सिकंदराराऊ कोतवाली से विभिन्न मामलो में जेल भी जा चुका है ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
टिर्री से बैट्री चोरी करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को तमंचा कारतूस समेत दबोचा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email