हाथरस- 21 सितम्बर। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत कैलाश नगर में दुकान मालिक के साथ मारपीट के मुकदमे मे वांछित दोनो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।।
थाना हाथरस गेट पर 19 सितम्बर को सुधाकर सिंह पुत्र संजय कुमार निवासी कैलाश नगर द्वारा सूचना दी कि 16 सितम्बर को समय करीब 19.10 बजे आरोपी मोनी अन्य लोगो के साथ दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगा तथा विरोध करने पर उसके व उसके स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोडफोड कर दी । जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना से सम्बन्धित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित 2 नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोनी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में जेल जा चुका है। जिसके विरुद्ध थाना हाथरस में गेट में अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार आरोपियों में आहद पुत्र मोनी व मोनी पुत्र बाबू खान निवासी कैलाश नगर हैं ।।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव मय टीम शामिल थे।