कार्रवाई न होने से ऑटो चालकों के हौसले बुलंद
सिकंदराराऊ – कस्बा के जी टी रोड पर अवैध रूप से खड़े ऑटो कभी भी हादसे का सबक बन सकते है। जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर केंद्रित न होने से इन ऑटो चालकों के हौसले बुलंद हैं। जी टी रोड पर अवैध रूप से ऑटो खड़े होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। अवैध रूप से जी टी रोड पर खड़े ऑटो हादसों को भी न्यौता देते हुए नजर आ रहे है। इन ऑटो चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई भी अमल में नहीं लाई जा रही है । बतादे कि कस्बा के रोडवेज बस स्टेंड से लेकर पुराने जलेसर अड्डे तक जी टी रोड पर अवैध रूप से ऑटो खड़े रहते है। जी टी रोड पर अवैध रूप से खड़े ये ऑटो हादसों को न्यौता देते हुए नजर आते है। ऑटो चालकों ने जी टी रोड को पार्किंग स्थल बना रखा है। इस कारण चालक ऑटो को जी टी रोड पर अवैध रूप से खड़ा कर रहे है। जी टी रोड पर अवैध रूप से खड़े ऑटो के कारण आए दिन हादसे भी घटित होते रहते है। इन ऑटो के जी टी पर अवैध रूप से खड़े होने के कारण हर समय जाम की स्थिति भी बनी रहती है। यही नहीं ऑटो चालक पुराने सब्जी मंडी रोड ऑटो को खड़ा कर देते हैं । जिससे बाजार में आने जाने वाले लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन राहगीरों एवं वाहन चालकों का ऑटो चालकों से विवाद भी होता है । ऑटो चालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने के कारण ऑटो चालकों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे है। जी टी रोड पर हर समय अवैध रूप से खड़े ऑटो की लंबी लंबी कतारें नजर आती है। अवैध रूप से जी टी रोड पर खड़े ऑटो के कारण सड़क संकरी हो जाती है। जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित होने से इंकार नही किया जा सकता है। ऑटो चालकों पर कार्रवाई होने से जी टी रोड को अवैध रूप से खड़े ऑटो से मुक्ति मिल सकती है।