सादाबाद/सहपऊ-25 मई। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी विष्णु स्वरूप गौतम की धर्मपत्नी एवं कस्बा मानिकपुर स्थित जीपीएम ग्रुप के चेयरमैन एवं युवा समाजसेवी दिनेश कुमार गौतम की माताश्री श्रीमती प्रकाशवती गौतम का निधन हो जाने से उनके परिजनों, शुभचिंतकों, समर्थकों आदि में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का ताता लगा हुआ है।
सहपऊ ब्लॉक के कस्बा मानिकपुर से सटे गांव नगला संमले निवासी प्रमुख समाजसेवी विष्णु स्वरूप गौतम की धर्मपत्नी एवं कस्बा मानिकपुर के इसौंदा रोड स्थित गंगा प्रसाद मेमोरियल शिक्षण संस्थान एवं जीपीएम ग्रुप के चेयरमैन दिनेश कुमार गौतम की माताश्री श्रीमती प्रकाशवती गौतम का गत 18 मई को निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी और वह करीब 85 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर से उनके परिजनों, समर्थकों, शुभचिंतकों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके पैतृक आवास नगला समले पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
स्वर्गीय श्रीमती प्रकाशवती गौतम बहुत ही हंसमुख एवं धर्मनिष्ठ व कर्तव्यनिष्ठ थीं तथा पूरे क्षेत्र एंव गांव में उनकी व्यवहारिकता की लोग बहुत ही प्रशंसा करते हैं। वह अपने पीछे अपने पति विष्णु स्वरूप गौतम, इकलौते पुत्र दिनेश कुमार गौतम तथा दो पुत्रियों सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं।
स्वर्गीय श्रीमती प्रकाशवती गौतम के निधन पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, युवा उद्यमी एवं यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व दवा कारोबारी एवं समाजसेवी चैधरी महावीर सिंह ने भी भारी शोक जताते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
स्वर्गीय श्रीमती प्रकाशवती गौतम के निधन पर दैनिक लालसा परिवार ने भी भारी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण कराने की प्रार्थना की है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
जीपीएम ग्रुप के चेयरमैन दिनेश गौतम की माताश्री का निधनःशोक
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email