हाथरस-6 नवंबर। जिले के कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के अलीगढ़-एटा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने गाय को कुचल दिया, जिसके कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक महिला की भी मौके पर मौत हो गई। करीब 9 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताला में भर्ती कराया है। हादसे के चलते अलीगढ़ एटा नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के कानपुर अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव जिमिसपुर के पास एक ट्रक ने गाय को कुचल दिया। पीछे से आ रहे वाहनों की गति धीमी न होने के कारण टेंपो और बाइक एक-दूसरे से टकरा गए। इसके बाद एक कार के चालक ने गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी, जबकि उसमें सवार लोग उतर कर सड़क पर खड़े हो गए। इसी बीच पीछे से आ रही एक ईको गाड़ी ने कार में टक्कर मार दी। इको की टक्कर से कार में सवार महिला सुनीता देवी उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। कुछ घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इस हादसे में मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उक्त भीषण सड़क हादसे के कारण देर रात में घंटों तक अलीगढ़ एटा नेशनल हाईवे पर जाम भी लग रहा। दुर्घटना में 55 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी बृजपाल सिंह निवासी कमालुद्दीनपुर जिला फर्रुखाबाद की मौत हो गई। घटना में मुनेन्द्र, माधुरी पत्नी अनुज, गंगा सिंह पुत्र गौरव, राशिद पुत्र रशीद, सरोज देवी पत्नी गंगा सिंह सहित अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।