Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 2:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिस पथ से चलकर आए थे उसी राह पर मुड़ा दिए : आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी गांव हुसैनपुर में घुमक्कण कवि गाफिल स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा संचालन हास्यकवि पंकज पण्डा ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
दिल्ली से पधारे कवि सर्जन शीतल ने पढा —
जिस पथ से चलकर आए थे उसी राह पर मुड़ा दिए ।
खुद को तेज समझते थे जो उनके तोता उड़ा दिए ।
शायर आतिश सोलंकी कासगंज ने पढ़ा –
जो मां बाप में देखते हैं खुदा को
उन्हीं घर में जश्ने बहारा मिला है…
घुमक्कणकवि गाफिल स्वामी ने पढा – रख खुशियों की आज जिंदगी
करती भोग विलास जिंदगी
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा-
दिल की कलम में देखो चाहत की रोशनाई है ।
मैंने भाई को भाई से मिलाने की कसम खाई है ।
हास्य कवि पंकज पण्डा ने पढा
गूंज रहा है चहूं दिश ओरी नारा जय श्रीराम का
जो कायर है भक्त नहीं हो सकता है मेरे प्रभु श्रीराम का
शायर शिवम अश्क सोरों ने पढ़ा-
मैं समंदर नहीं किनारा हूं ।
डूबती कश्तियों का सहारा हूं ।।
कवि धीरु वर्मा ने पढा —
सफर शब्दों से लिखा तो अर्थ कैसे जाने दूं ।
जीवन प्रेम से बना तो व्यर्थ कैसे जाने दूं ।।
काव्य गोष्ठी में देवा बघेल,अखिलेश शास्त्री,डॉ अवधेश कुमार, डॉ राहुल कुमार, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, सर्वेश कुमार,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर