सिकंद्राराऊ-31 जुलाई । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी गांव हुसैनपुर में घुमक्कण कवि गाफिल स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा संचालन हास्यकवि पंकज पण्डा ने किया।मुख्य अतिथि के रुप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।दिल्ली से पधारे कवि सर्जन शीतल-जिस पथ से चलकर आए थे उसी राह पर मुड़ा दिए। खुद को तेज समझते थे जो उनके तोता उड़ा दिए।शायर आतिश सोलंकी कासगंज- जो मां बाप में देखते हैं खुदा को, उन्हीं घर में जश्ने बहारा मिला है।घुमक्कण कवि गाफिल स्वामी-रख खुशियों की आज जिंदगी, करती भोग विलास जिंदगी।कवि महेश यादव संघर्षी- दिल की कलम में देखो चाहत की रोशनाई है। मैंने भाई को भाई से मिलाने की कसम खाई है।हास्य कवि पंकज पण्डा- गूंज रहा है चहूं दिश ओरी नारा जय श्रीराम का, जो कायर है भक्त नहीं हो सकता है मेरे प्रभु श्रीराम का।शायर शिवम अश्क सोरों- मैं समंदर नहीं किनारा हूं, डूबती कश्तियों का सहारा हूं।कवि धीरु वर्मा-सफर शब्दों से लिखा तो अर्थ कैसे जाने दूं, जीवन प्रेम से बना तो व्यर्थ कैसे जाने दूं।काव्य गोष्ठी में देवा बघेल, अखिलेश शास्त्री, डॉ अवधेश कुमार, डॉ राहुल कुमार, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, मृदुल यादव एड., सर्वेश कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
जिस पथ से चलकर आए थे उसी राह पर मुड़ा दियेःआयोजित हुई काव्य गोष्ठी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email